प्रधान ने मुस्लिम महिला को पीटा, Video हुआ वायरल लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
गणेश मौर्य
यूपी के अंबेडकर नगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सीसारा तांडवा गांव में दबंग प्रधान ने अपनी दबंगई का खूब अच्छी तरह परिचय दिया।वायरल वीडियो में अल्पसंख्यक दलित मुस्लिम को दौड़ा दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। एक तरफ यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार महिला सम्मान की कसीदे पढ़ रही है तो दूसरी तरफ कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद गांव के प्रधान की बेशर्मी तब सामने आई जब उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं है। और इस मामले में सम्मनपुर पुलिस इतनी गंभीर है कि मामले में प्राथमिकता दर्ज करना भी जरूरी नहीं समझा।
मुस्लिम पीड़ित महिला का पति दिव्यांग है न्याय की उम्मीद लगाए थाने में कई चक्कर गई मगर थानेदार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई। पूरा मामला जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र जहां जमीनी विवाद को लेकर एक मुस्लिम महिला ने बताया कि प्रधान सहित दर्जनों गुंडों ने लात घुसा से जमकर पिटाई कर दी। जी वही प्रधान है जो पंचायती चुनाव में हाथ जोड़ते नजर आ रहे थे आज उन्हीं हाथों से दलित मुस्लिम महिला की पिटाई कर दी।
पीड़िता अफसाना पत्नी मोहम्मद जफर ग्राम सीसारा तड़वा जलालपुर निवासी ने बताया कि 8 जनवरी 2022 सुबह के करीब 10:00 बजे रोहित चौधरी पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम चौधरी रामविलास पुत्र हीरालाल रामकृपाल पुत्र जयराम वर्मा दर्जनों लोगों ने गाली गलौज करते हुए महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा महिला की चीख पुकार से कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। महिला ने स्थानीय थाने पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई मगर पुलिस द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।