सरकार लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए हर महीने देगी 1-1 हजार रुपए
लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिए हर राज्य की सरकार अहम कदम उठाती है। इस कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने भी लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए अहम कदम उठाए हैं।
दरअसल तमिलनाडु सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में लड़कियों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं के बैंक खातों में 1000 रुपये की राशि जमा की जाएगी। बता दे कि तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Govt) ने सरकारी स्कूलों में लड़कियों को उनकी उच्च शिक्षा (Girls Education Scholarships) को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी मदद करने के लिए मासिक जमा राशि देने का फैसला किया है।
राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने शुक्रवार, 18 मार्च, 2022 को इसकी घोषणा की है। सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्राओं के बैंक खातों में 1000 रुपये की राशि जमा की जाएगी। राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना से लगभग 6 लाख छात्र लाभान्वित होंगे। इस योजना के लिए कुल 698 करोड़ रुपये का परिव्यय दिया गया है। यह उच्च शिक्षा में सरकारी स्कूलों की लड़कियों के कम नामांकन अनुपात के मुद्दे से निपटने के लिए भी किया जा रहा है।
इस पहल से कई गरीब लड़कियों का कल्यान होगा और लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं। तमिलनाडु सरकार के बयान के अनुसार, सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की सभी छात्राओं को उनके स्नातक डिग्री, डिप्लोमा और आईटीआई पाठ्यक्रमों (ITI courses) के निर्बाध रूप से पूरा होने तक उनके बैंक खातों में 1,000 रुपये दिए जाएंगे।