15 करोड़ में बनकर तैयार हुई फ़िल्म The Kashmir Files ने 8 दिन में कमा लिए 116 करोड़
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 15 करोड़ के छोटे बजट में बनाया था। ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म ने 8 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन ये रकम डबल से ऊपर चली गई और फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपये, चौथे दिन, 15.05 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 18 करोड़ रुपये, 6ठे दिन 19.05 करोड़ रुपये और सांतवे दिन लगभग 18.05 करोड़ रुपये बिजनेस इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया।
आठवें दिन की बात करें तो अभी ट्रेड एनालिस्ट की तरफ से फाइनल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के दिन 'द कश्मीर फाइल्स' ने 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अगर ऐसा है तो फिल्म ने आठ दिनों में 116 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। माना यह भी जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में ये फिल्म 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
इसके साथ ही फिल्म की स्क्रीन्स में भी इजाफा किया गया है। पहले दिन यह फिल्म 630+ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। अब दूसरे हफ्ते में स्क्रीन्स के नंबर बढ़कर 4000 हो गए हैं। आगे स्क्रीन्स के बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है।
कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार और उनके कश्मीर से पलायन की इस दर्दभरी कहानी पर बनी इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अन्य बढ़िया एक्टर्स ने काम किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' का बड़ा असर दर्शकों पर हो रहा है। पहले ही दिन से फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थिएटर्स में उमड़ रही है। इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं।