यूक्रेन में अब तक 16 बच्चों समेत 352 की मौत, रूस ने दागी 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलें
यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला 6ठे दिन भी जारी है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है। इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मसले पर फिर से बैठक बुलाई है। एक तरफ युद्ध जारी है तो दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है।
उधर, यूक्रेन के डिप्लोमैट ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया कि अब तक रूसी हमले में 16 बच्चों सहित 352 यूक्रेनी लोगों की मौत हो चुकी है। गोलाबारी अभी भी जारी है, इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि बीते पांच दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलें दागी हैं।
साथ ही यूक्रेन ने यह भी दावा किया है कि Bayraktar TB2 ड्रोन की मदद से सूमी क्षेत्र में रूस के 100 टैंक और 20 सैन्य वाहन तबाह किए गए हैं। Bayraktar TB2 को तुर्की की कंपनी Baykar Defence ने बनाया है। पहले इसका इस्तेमाल तुर्की आर्मी करती थी। यूक्रेन का कहना है कि उसने रूस के दो फाइटर जेट मार गिराये हैं। इसमें सुखोई-35 और सुखोई-30 विमान शामिल है। कहा गया है कि वासिलकीव के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने यह कार्रवाई की है।
रूस की सेना के हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। अर्टलरी (तोप) से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया गया था। Okhtyrka शहर खारकीव और कीव के बीच पड़ता है। बता दें कि रूसी सेना तेजी से कीव की तरफ बढ़ रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है। रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है।