होली में घर लौटना हुआ मुश्किल, संपूर्ण क्रांति, महाबोधि, गरीब रथ और विक्रमशिला सहित 18 ट्रेनों से अधिक हुई रद्द
होली के मौके पर बिहार लौट रहे हैं लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है। रेल से यात्रा करने वालों लोगों को 15 मार्च तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह है कि भारतीय रेलवे ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज के बीच होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है। जिन लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करवाया है, उनके टिकट भी खराब ही जायेगा। अब होली के मौके पर दूसरी ट्रेनों में टिकट करवाना भी काफी मुश्किल हो जायेगा।
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
09065-66 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 7 और 9 मार्च को
06509-10 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 7 और 9 मार्च को
01665-66 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला 3 से 13 मार्च तक
12389-90 गया-चेन्नई सेंट्रल 15 मार्च तक
22198-97 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च तक
12873-74 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10-11 मार्च को
22857-58 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7-8 मार्च को
12988-87 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13-14 मार्च को
04193/04194 प्रयागराज -डीडीयू -प्रयागराज मेमू 14 मार्च तक
02396-95 अजमेर-राजेंद्रनगर अजमेर 11 मार्च तक
22806-05 आनंद विहार -भुवनेश्वर 14 मार्च तक
09447-48 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 11 मार्च तक
09065-66 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 7 और 9 मार्च को
06509-10 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 7 और 9 मार्च को
01665-66 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला 3 से 13 मार्च तक
12389-90 गया-चेन्नई सेंट्रल 15 मार्च तक
22198-97 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च तक
12873-74 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10-11 मार्च को
22857-58 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7-8 मार्च को
12988-87 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13-14 मार्च को
15658-57 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13-15 मार्च को