मुरादाबाद में मिले बैलट पेपर से भरे 2 बड़े बक्से, सपा नेताओं ने जमकर किया हंगामा
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Vote Counting News) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम (EVM Controversy) को लेकर चारों तरफ रार मच गई है. वाराणसी (Varanasi EVM Row) से लेकर बरेली तक ईवीएम के मुद्दे पर हंगामा जारी है. बरेली में कूड़ा ढोने वाले वाहन से बड़ी मात्रा में बैलट पेपर मिलने के बाद मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि मुरादाबाद (Moradabad) में भी बैलेट पेपर से भरा एक बक्सा मिला है. मुरादाबद में एक बक्से में 1450 बैलेट पेपर मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. बता दें कि बरेली में भी कुड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर मिले थे, जबकि वाराणसी में ईवीएम लदी गाड़ी को सपाइयों ने पकड़ा था.
बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद बिलारी की गाड़ी में बैलेट पेपर के एक के बाद एक दो बक्से मिले हैं, जिसके बाद सपाई लगातार हंगामा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, नायाब तहसीलदार के साथ धक्का मुक्की भी की गई है. दावा है कि समाजवादी पार्टी के एजेंटों ने बैलेट पेपर वाले बक्से से लदी गाड़ी को पकड़ा है. इसके बाद मंडी समिति परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. सपाइयों ने एसडीएम बिलारी और तहसीलदार बिलारी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. फिलहाल, सपाइयों के हंगामे के बीच एसएसपी, डीएम, एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति का यह मामला है.
बता दें कि इससे पहले बरेली में एक कूड़ा ढोने वाले वाहन से बड़ी मात्रा में बैलट पेपर बरामद किए गए. कूड़े की गाड़ी से 3 बड़े-बड़े बक्से में बैलट पेपर मिले. इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर DM और SSP के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और किसी तरह से हंगामे को शांत कराया. बड़ी मात्रा में बैलट पेपर मिलने की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है.
जानकारी के अनुसार, बरेली में मतगणना स्थल के बाहर कूड़े की गाड़ी में बैलट पेपर से भरे 3 संदूक मिलने से हड़कम्प मच गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. बहेड़ी नगरपालिका की कूड़े की गाड़ी में बैलट पेपर से भरे 3 संदूक परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस के पास बरामद हुए हैं. इसी जगह पर सभी EVM और बैलेट पेपर रखे गए हैं. यहीं पर 10 मार्च को मतगणना होनी है. बताया जाता है कि बहेड़ी विधानसभा से एक कूड़े की गाड़ी आई थी. गाड़ी को जैसे ही समाजवादी पार्टी के नेताओ ने चेक किया तो उसमें बैलट पेपर से भरे 3 संदूक पाए गए. इसके बाद सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया.