45 हजार का तेल डलवाकर बगैर पैसे दिए फरार हुए युवक, CCTV में रिकार्ड हुई घटना
झज्जर। हरियाणा में कई ऐसी वारदातें सामने आ चुकी हैं जिसमे बड़ी बड़ी कैनो में कार में सवार होकर युवक आते हैं और उन कैनो में हजारों तेल डलवाकर फरार हो जाते हैं। रोहतक, बहादुरगढ़ और जींद में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला झज्जर जिले के गांव छुछकवास से सामने आया है। यहां एक पेट्रोल पम्प से कार सवार दो युवकों ने पौने 46 हजार का तेल डलवाया और बिना पैसे दिए फरार हो गए।
मारौत रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से गाड़ी सवार दो युवकों ने कुल 45771 रुपये का तेल डलवाया और बगैर पैसे दिए ही मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें कार सवार तेल डलवाते हुए व बगैर भुगतान किए फरार होते हुए दिख रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
पेट्रोल पंप संचालक राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका पेट्रोल पंप छुछकवास-मारौत रोड पर है। बुधवार दोपहर को कारिंदे पेट्रोल पंप पर थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार आई। जिसमें दो युवक सवार थे और गाड़ी में तेल के खाली कैन रखे हुए थे। कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप कारिंदे से कहा कि गाड़ी की टंकी व अंदर रखे कैन में तेल डाल दें। उक्त युवकों ने कहा कि खेत में इंजन व ट्रैक्टर चलाना है, इसलिए तेल लेने आए हैं। जिस पर पेट्रोल पंप के कारिंदे गांव मुंदसा निवासी सोनू ने तेल डालना आरंभ कर दिया।
कार में रखे एक कैन में 79.88 लीटर पेट्रोल डाला गया। जिसकी कीमत 7658 रुपये है। वहीं, कार में रखे अन्य 8-9 कैन में डीजल डलवाया। इन कैन में करीब 438.24 लीटर डीजल डलवाया। जिसकी कीमत 38 हजार 113 रुपये है। कुल मिलाकर कार सवार युवकों ने 45 हजार 771 रुपये का तेल डलवाया। फिर, कार सवार दोनों युवकों में से एक गाड़ी से बाहर आया और बोला कि वह इस रकम का भुगतान कार्ड से करेगा।
जब कारिंदा तेल की स्लिप निकालने लगा तो दोनों युवक कार में सवार होकर भागने लगे। कारिंदे ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन, रोक नहीं पाया। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसमें कार सवार आते व तेल डलवाकर भागते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के स्तर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।