जुए में नाबालिग ने जीते 500 रुपए तो 4 दोस्तों ने पैसे वापस छीने और फिर गला दबाकर मार डाला
चित्रकूट: जुआ खेलना कभी-कभी कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका अहसास आपको इस घटना को जानकर हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में जुआ खेल रहे दोस्तों के बीच महज पांच सौ रुपए के लिए ऐसा विवाद हुआ कि चार दोस्तों ने मिलकर एक की जान ही ले ली. जी हां, चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के दराई गांव में जुआ विवाद में चार नाबालिगों ने महज 500 रुपए के लिए अपने ही एक नाबालिग दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी.
मृतक के पिता फूलचन्द्र यादव ने कहा कि उनका बेटा सुरेन्द्र उर्फ गुल्लू 6ठी में पढ़ता था, जो कल शाम 7:00 बजे घर से घूमने के लिए निकला पर लौटकर दोबारा वापस घर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई पर उस बच्चे का कहीं पता नहीं चला. आज (शुक्रवार) जब सुबह आसपास के लोग अपने खेतों पर जा रहे थे तो उन्होंने गांव के बाहर सरसों के खेत में एक बच्चे की लाश पड़ी हुई देखी. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. तुरन्त बाद मृतक नाबालिग के पिता ने आकर देखा तो उनके होश उड़ गए. वह लाश उनके ही बेटे की थी.
पीड़ित पिता ने अपने बेटी की मौत के लिए गांव के ही चार नाबालिग लड़कों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने गांव के ही चार नाबालिगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका लड़का, गांव के कुछ लड़कों के साथ जुआ खेल रहे था, जिसमें उनका बच्चा उन लड़कों के पांच सौ रुपये जीत लिए थे. यह बात उन चार आरोपी लड़कों को नागवार गुजरी. इसके बाद चारों लड़के उनके बेटे से पैसे छीनने लगे और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को खेतों में फेंक दिया.
शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम का कहना है कि आज सुबह एक बच्चे की शव मिलने की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच करना शुरू कर दिया गया है. इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश की जा रही है, जो भी सच निकल कर सामने आएगा, उस पर विधिक अनुसार कार्रवाई की जाएगी.