बीच सड़क पर आपस में भिड़े सपा- BJP के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे
सैयदराजा विधानसभा सीट (Syedaraja Assembly Seat) पर दो बाहुबलियों की वर्चस्व की लड़ाई आखिरकार सड़क पर आ ही गई. मतदान से एक दिन पहले यानि रविवार शाम को पैसे बांटने को लेकर सपा- भाजपा के समर्थक (SP-BJP Supporter) आमने- सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. सूचना के बाद भी पुलिस और प्रसाशनिक अमला निरंकुश बना रहा. हालात ये हो गए कि सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू (SP Candidate Manoj Singh W) अपने समर्थको के साथ देर रात तक भाजपा के लोगों पर पैसा बांटने का आरोप लगाते रहे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में बैठ गए.
दरअसल, पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंगपुर का है. रविवार की शाम शराब बांटते हुए कुछ अराजक तत्वों को सपा समर्थकों ने पकड़ लिया. सूचना के बाद सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू भी वहां पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने मौके से शराब, पैसा व एक डायरी पकड़ी, जिसमें पैसा प्राप्त करने वाले ग्रामीणों के नाम व उनके सम्मुख दी जाने वाली धनराशि का उल्लेख था. साथ ही पैसे भी मीले. इससे पहले शनिवार को भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें सपा प्रत्याशी ने एक प्रधान को पकड़ा था जो पंचायत भवन में दारू- मुर्गा की पार्टी कर रहा था. तब सपा समर्थकों ने पूरी सूचना पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं की थी.
यही नहीं वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दोनों पक्षों की तरफ से जुटे सैकड़ों लोग के बीच मारपीट भी हो रही है. घटना के बाद पूरे विधानसभा में तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली. घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति कायम है. और सपा के लोगों के साथ भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. आरोप है कि भाजपा के बाहुबली प्रत्याशी सुशील सिंह अपने समर्थकों से पैसा वसूल रहे हैं. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी अपने लोगों के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.