नशे में धुत युवकों ने पुलिस चौकी के सामने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर किया डांस
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में रईसजादों ने जमकर हंगामा किया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक सोसाइटी के बाहर अपने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस (Dance) कर रहे हैं. इस दौरान वे लोग जमकर हंगामा भी कर रहे हैं. इससे सोसाइटी के लोगों को खासा परेशानी हो रही है. वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला सोरखा पुलिस चौकी के ठीक सामने का है. वीडियो में सभी युवक नशे में धुत लग रहे हैं. ये वीडियो नोएडा में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. बताया गया है कि वीडियो हाल ही में बनाया गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि इसके आसपास रिहाएशी सोसायटी है. ऐसे में पॉश इलाकों में इस तरह खुलेआम शराब पीकर हंगामा करना बड़ी दुर्घटना को दावत देने जैसा ही है. साथ ही पुलिसिंग पर सवालिया निशान उठाने जैसा भी है.
बता दें कि पिछले हफ्ते मुजफ्फरनगर जनपद में छपार थाना क्षेत्र में भी एक इसी तरह की घटना सामने आई थी. तब गांव खुड्डा निवासी एक महिला का अवैध हथियार लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था. आरोपी महिला पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी. युवक ने महिला का वीडियो भी पुलिस को सौंपी थी.
गांव निवासी शाहनवाज ने तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी भ्रूण हत्या के एक मामले में एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर आई है. उसकी एक शादी समारोह में अवैध असलाह लहराकर डांस करने का वीडियो भी वायरल हुआ है. वह उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रही है, क्योंकि भ्रूण हत्या के मामले में महिला को इसी युवक ने जेल भिजवाया था.