लखीमपुर खीरी में पुलिस से पीड़ित युवक ने कोतवाली में ही लगा ली आग, मचा हड़कंप
यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पुलिस उत्पीड़न (Police Harassment) से परेशान एक युवक कोतवाली पहुंच कर खुद को आग के हवाले कर दिया. युवक टैक्सी चालक बताया गया है. आग लगाने के की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया. मामला गौरीफंटा कोतवाली का है. टैक्सी संचालक में विवाद के चलते उठाया युवक ने पुलिस इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये आत्मघाती कदम उठाया है. इस मामले पर पुलिस इंस्पेक्टर गौरीफंटा को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामला भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां डग्गामार चलाने वाले ड्राइवर की मैजिक को पुलिस ने सीज कर दिया था. इसके बाद से युवक काफी आहत रहने लगा. बुधवार की देर शाम नाराज टैक्सी ड्राइवर केरोसिन लेकर कोतवाली पहुंच गया. कोतवाली परिसर में टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस और अन्य लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया. जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक युवक ने आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया.
कोतवाली परिसर में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. युवक को आग की लपटों में घिरा देखकर सभी उसे बचाते हुए आग बुझाई. झुलसे युवक को पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर हालत में गौरीफंटा से पलिया सीएचसी में भर्ती कराया. इस घटना के बाद एसपी संजीव सुमन गौरीफंटा कोतवाली प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस का दावा है कि आपसी विवाद में कोतवाली के गेट पर युवक ने खुद को आग लगाई है.