अहमदाबाद से दिल्ली के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, राजस्थान, दिल्ली समेत हरियाणा के इन जिलों से गुजरेगी
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के बाद अब गुजरात में जल्द ही अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर दूसरी हाई स्पीड ट्रेन परियोजना प्रारंभ होने वाली है. रेल मंत्रालय द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्णय लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि वर्तमान में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन देश में एकमात्र स्वीकृत बुलेट ट्रेन परियोजना है. जिसे जापान से तकनीकी और वित्तीय सहायता से क्रियान्वित किया जा रहा है.
सरकार साथ हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर विचार कर रही है. जिनमें से दिल्ली से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन भी शामिल है. बता दें कि गुजरात में जल्द ही अहमदाबाद-दिल्ली हाई स्पीड रेल परियोजना पर काम शुरू होने वाला है. रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे तथा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर तैयार करने का निर्णय लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी थी.
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का सबसे अधिक लाभ राजस्थान को मिलने वाला है. क्योंकि बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों जयपुर, अलवर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और भीलवाड़ा से गुजरेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में प्रोजेक्ट का कुल 875 किलोमीटर लंबा होगा. जिसमें से 657 किलोमीटर लंबा ट्रक राजस्थान के 6 जिलों से गुजरेगा. वहीं राजस्थान में कुल 9 स्टेशन प्रस्तावित है. दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 27 23 बुलेट ट्रेन का ट्रैक शुरू होगा. वही हरियाणा के स्टेशन मानेसर और रेवाड़ी में प्रस्तावित है. जिसके बाद अलवर के रास्ते बुलेट ट्रेन राजस्थान में एंट्री लेगी.