पार्क में पत्नी के साथ पौधे चुरा रहा था पुलिसकर्मी, लोगों ने चेतावनी देकर छोड़ा
हिसार। पार्क में पौधे चुराने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अजीबोगरीब इस लिए क्योंकि पौधे चुराने वाला एक पुलिसकर्मी है जो अपनी पत्नी के साथ आया था। जी हां सेना के जवानों के लिए बने सेक्टर-5 के मेन पार्क में हुई थी। मामला हिसार के सेक्टर 5 का है।
सेक्टरवासियों के अनुसार पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी पार्क से गुलाब के पौधे चोरी कर रहे थे। सेक्टरवासियों ने दंपति को चोरी करते हुए पकड़ लिया। बाद में सेक्टरवासियों से माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया। सेक्टर-5 की आरडब्ल्यूए के प्रधान कर्नल चंद्र सिंह रेड्डू ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्क में चोरी की घटनाएं सेक्टर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
लोग सुबह सैर के लिए पार्क जाते है ताकि दिनचर्या बेहतर हो, लेकिन सेक्टर-5 के पार्क में पौधे चारी की घटना को अंजाम देने के लिए कार्य करते हुए दंपति को पकड़ा गया है। आरडब्ल्यूए के प्रधान कर्नल चंद्र सिंह रेडडू ने कहा पकड़े गए दंपति ने बताया कि वे सेक्टर 1-4 के निवासी है। उन्होंने कटर के माध्यम से पौधे काटे और थैले में डाल लिए। चोरी के लिए थैला भी लेकर आए थे। उन्हें सेक्टरवासियों ने चेताया कि दोबारा ऐसा किया तो पुलिस में शिकायत की जाएगी।
पिछले कई दिनों से पार्क से कई पौधे चोरी हो चुके थे। 10 मार्च को करीब 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला सायं को पार्क से शॉल में पौधे छुपाकर ले जा रही थी। पार्क के मौजूद सेक्टरवासियों ने उससे पौधे वापिस रखवाए। इसके बाद सेक्टरवासी की ड्यूटी लगाई गई कि पौधे की निगरानी करेंगे। सेक्टरवासियों को जिम्मेदारी सौंपी गई तो 11 मार्च सुबह करीब 5.40 पर एक दंपति पार्क में चोरी करते हुए पकड़े गए।
सेक्टर-5 के इस मेन पार्क को हरा-भरा बनाने के दौरान सेक्टरवासियों के किए गए प्रयासों ने काफी मामलों से पर्दा उठा दिया है। पहले इस पार्क के लिए जब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की नर्सरी में पौधे लेने पहुंचे तो पता चला कि पौधे की बजाए उन्होंने वहां पर सब्जियां उगा रखी है। ऐसे में बागवानी शाखा की कार्यप्रणाली का सच उजागर हुआ। इसके बाद बागवानी टीम सदस्य पार्क में पहुंचे और करीब 60-70 गुलाब के पौधे लगाए। अब इन पौधों को कुछ लोग चोरी करने में लगे है।
सेक्टर-5 के प्रधान कर्नल चंद्र सिंह रेड्डू ने कहा कि 11 मार्च को सुबह सेक्टर 1-4 की दंपति पौधे चोरी करते हुए पकड़े गए है। वह व्यक्ति पुलिस में है। हमें तो हैरानी है कि जब लाखों की कोठी के लिए पौधे चोरी कर लगा रहे है तो कोठी कैसे बनाई होगी। पार्क में कई दिनों से पौधे चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इसलिए सेक्टरवासियों को पार्क की निगरानी के लिए कहा गया है।