सोनभद्र में स्ट्रांग रूम के बाहर सपा नेताओं ने जमकर काटा बवाल, सरकारी गाड़ी में मिली मतपेटी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Chunav) में सात चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब 10 मार्च के नतीजों (UP Chunav Result) का इंतजार है. मतगणना (UP Chunav Counting) से पहले काउंटिंग स्थल के आसपास पुलिस की मुस्तैदी दिख रही है. इस बीच सोनभद्र में स्ट्रांग रूम के बाहर सपा कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वजह है कि काउंटिंग स्थल के अंदर पेपर, मुहर ले जाते सरकारी वाहन को सपाइयों ने पकड़ा है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि काउंटिंग स्थल के बाहर भारी संख्या में जुटे सपाइयों ने दो वाहनों को पकड़ा, जिसमें गठरी और बक्से में पेपर मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ताओं ने घोरावल विधानसभा क्षेत्र का मतपेटी तहसीलदार के गाड़ी में पकड़ा है. सपाइयों का आरोप है कि प्रशासन बैलेट पेपर को बदलवाने का प्रयास कर रही है. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिन वाहनों को पकड़ा गया है, उनमें गठरी व बक्से में मौजूद पेपर मिले हैं. मतपेटी बदलने का आरोप लगाते हुए मौके पर सपाइयों ने जमकर बवाल काटा है. फिलहाल मौके पर एडीएम व आरओ सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी मौजूद हैं.
मौके पर मौजूद आरओ ने कहा कि वाहन में रखे बक्से में ईवीएम का पेपर रखा है और उसे जमा करने के लिए लाया जा रहा था. वहीं, दूसरे वाहन में गठरी में रखे पेपर की आरओ को नहीं है जानकारी. बताया जा रहा है कि मौके पर मुहर के साथ अन्य सामग्री भी पकड़ाई है. यह मामला रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का है.
वहीं, इस मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि ये बैलेट पेपर इलेक्शन में इस्तेमाल नहीं होती. ये सपा नेता भ्रम फैला रहे हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने बैलेट पेपर बदलने के प्रयास का आरोप लगाया है. बता दें कि चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे.