रशियन डांसर ने धार्मिक मंच पर जमकर लगाये अश्लील ठुमके, हिन्दू संगठन भड़के
कोटा संभाग के बारां (Baran) जिले के छबड़ा कस्बे में धार्मिक कार्यक्रम में जमकर अश्लीलता परोसी गई. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में रशियन डांसर (Russian dancer) ने जमकर अश्लीलता से भरे ठुमके (Obscene dance) लगाये.
कार्यक्रम के बाद जैसे ही इसकी सूचना फैली तो लोगों में आक्रोश फैल गया. बाद में माहौल को देखते हुये इसमें राजनीतिक दल भी कूद पड़े. हिन्दू धार्मिक संगठनों (Hindu religious organizations) ने नगरपालिका अध्यक्ष, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और इवेंट कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. हिन्दू संगठनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर भी प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार नगरपालिका छबड़ा की ओर से नागेश्वर महादेव की डूंगरी पर 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत 4 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मनोरंजन के नाम पर दर्शकों को फूहड़ता परोसी गई. मंच पर महाशिवरात्रि का बैनर लगा हुआ था. यहां पर रशियन, हरियाणवी और अन्य डांस हुये.
इस दौरान रशियन डांसर ने अश्लीलता की हदें पार करते हुये जमकर ठुमके लगाये. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पर तालियां बजाई तो कुछ ने इसका विरोध भी जताया. बाद में अगले दिन रशियन डांसर का यह डांस चर्चा का विषय बन गया. इस पर हिन्दू संगठन आगे आये और उन्होंने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
छबड़ा नगरपालिका में बीजेपी का बोर्ड है. बीजेपी के केसी जैन पालिकाध्यक्ष हैं. इस कार्यक्रम पर नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस की रेवती गेरा ने आपति जताई. वहीं छबड़ा के बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी इस तरह के आयोजन को गलत बताया. आयोजन से नाराज धार्मिक संगठनों ने पुलिस थाने पर भी प्रदर्शन कर इसका विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुये इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.