रेप के आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनाया विचित्र तरीका, इस तरह हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में एक मासूम नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी की करतूत सुनकर आप भी दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे. बच्ची से रेप करने का आरोपी कानून और पुलिस को धोखा देने के लिए साधु का वेश धारण कर अयोध्या में अन्य साधुओं के संग रह रहा था. इसके बावजूद आरोपी न तो कानून और न ही पुलिस को चकम दे सका.
आखिरकार हरदोई पुलिस ने नाबालिग बच्ची से रेप करने के आरोपी शख्स को अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की काफी दिनों से तलाश थी. आखिरकार उसे पकड़ लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साधु के वेश में छिपे शैतान का चेहरा बेनकाब कर दिया. बच्ची से रेप का आरेापी अजीत प्रताप सिंह हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के लूमामऊ गांव का रहने वाला है. इस मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी अजीत प्रताप सिंह नाबालिग लड़की से रेप किया और फिर पुलिस-प्रशासन को चकमा देने के लिए वह साधु बन गया और अयोध्या में रहने लगा. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि अजीत ने हरदोई के संडीला इलाके से बालिका को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को हरदोई पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया. वह अयोध्या में साधु के वेश में रह रहा था. पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी. अजीत के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट भी जारी हो चुका था.
संडीला थाना इलाके के लूमामऊ गांव के रहने वाले अजीत प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह पर आरोप है कि उसने 3 जनवरी को अपने ही एक परिचित की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया था और उसका रेप किया था. इस बाबत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद से ही वह फरार था. पुलिस काफी तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिला था. अब पुलिस ने अजीत को अयोध्या से गिरफ्तार किया है.
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 3 जनवरी को अभियुक्त अजीत प्रताप सिंह अपने परिचित की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर ले गया था, जिसका संडीला पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जनपद पुलिस व संडीला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी. मुखबिर तथा सर्विलांस डेटा एनालिसिस के माध्यम से अभियुक्त का अयोघ्या में होने का पता चला. साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी अजीत साधु के वेश में रह रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.