अम्बेडकर नगर में एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर पिस्टल से किया फायर, जानें पूरा मामला
अम्बेडकर नगर। जिले के आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर थाना परिसर मे होली के उमंग में रंग और गुलाल उड़ाते हुए आपसी भाईचारे के त्यौहार को मनबढ़ सिपाही ने कलंकित कर दिया और होली के रंग में भंग उस समय पड़ गया जब थाने में एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया । घटना में सिपाही बाल बाल बच गया जबकि इस घटना को जिम्मेदार अधिकारी टाल मटोल करने में लगे हुए हैं । घटना में सिपाही मरते मरते बचा होली मिलन के दौरान राजेसुल्तानपुर थाने में तैनात एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया ।
आपको बता दे कि मामूली कहासुनी और होली खेलने के दौरान मनबढ़ सिपाही अमित तिवारी ने थाने में तैनात सिपाही मनीष यादव के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया जमीन पर गिरकर सिपाही मनीष ने किसी तरह अपनी जान बचायी । सूचना पर क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टमटा मौके पर पहुँचे परन्तु पूछने पर टाल मटोल कर घटना को जाँच के बाद बताने की बात कही वही पीड़ित सिपाही मनीष ने घटना को सत्य बताया है ।
थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बाहर होने का हवाला देते हुए घटना की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर किया और कहा कि होली के दिन सब सिपाही नशे में होली खेल रहे थे उसी दौरान हर्ष फायरिंग हो गयी होगी ।प्रश्न उठता है कि जब कानून के रक्षक ही नशे में धुत होकर एक दूसरे के लिए जानलेवा हमले पर उतारू हो और हर्ष फायरिंग करने लगे कानून के रखवाले जब खुद कानून हाथ में लेंगे तो आमजनमानस में क्या संदेश जाएगा।