जहरीली शराब ने ले ली तीन दोस्तों की जान, फर्रूखाबाद में मचा हड़कंप
यूपी के फर्रूखाबाद (Farrukhabad News) से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल शराब पीने के कारण तीन दोस्तों की मौत हो गई. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, तीनों की मौत के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. इसके अलावा शराब पीने के बाद 3 लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर कानपुर एडीजी भानु भास्कर भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वह फर्रूखाबाद पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.वहीं, आबकारी विभाग ने इंपीरियल ब्लू शराब की सप्लाई तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमलापुर निवासी जितेन्द्र सिंह (50) और मोनू (26) के घर कन्नौज के छिबरामऊ का रहने वाला उनका दोस्त ओमवीर पहुंचा था. इसके बाद तीनों ने क्षेत्र के भरतापुर चौराहे स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब के पौवे मंगवाए. फिर गांव में ही आलू भूनकर तीनों ने शराब पी. इसके कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी. तीनों ही अचानक कुर्सी से नीचे गिर गए. इसके बाद आनन फानन में परिजन तीनों को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. परिजन तीनों के शव लेकर गांव पहुंचे.
वहीं, जितेन्द्र की पत्नी सरला देवी और अविवाहित मोनू की मां राधा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. यही नहीं, जितेन्द्र और मोनू रिश्ते में चाचा-भतीजे थे. जितेन्द्र और सरला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा 13 साल का है. जबकि छिबरामऊ से ओमवीर के परिजन भी सूचना मिलने पर गांव में पहुंच गए. वह गुजरात में काम करता था. मामले की सूचना मिलने पर सीओ राजवीर सिंह गौर, कोतवाल दिलीप कुमार विंद के साथ ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ने भी गांव का दौरा किया है. हालांकि डीएम संजय कुमार सिंह ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन एसपी अशोक कुमार मीणा ने पूरी घटना के बारे में बताया है.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी. तीन व्यक्ति शराब पी रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उनको निकटतम उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृत्यु होने का कारण पता चल सकेगा. आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं, पुलिस ने मोहम्मदाबाद इलाके के कई ठेके सील कर दिए हैं.