नायक और खलनायक गैंग का कहर, युवक की पहले निर्वस्त्र कर पिटाई, फिर बनाया मुर्गा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में इन दिनों 2 गैंग की गुंडई से लोगों में दहशत है. नायक और खलनायक गैंग के कारनामों से आमलोग परेशान हैं. फिलहाल नायक गैंग की गुंडई सामने आई है. गैंग ने दो युवकों की बुरी तरह से पिटाई की है. एक युवक को बाग में ले जाकर पहले उन्हें निर्वस्त्र किया गया और उसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई. युवक को मुर्गा भी बनाया गया. दूसरे युवक को उनके घर के बाहर ही गैंग के गुंडों ने पीटा.
पिटाई के बाद युवक को घसीट कर भी ले गए. दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी डाला गया है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस हरकत में आई है. जिले के एसपी ने बतया कि अभी तक गैंग को लेकर तहरीर नहीं मिली थी, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है.
जानकारी के अनुसार, हरदोई में नायक गैंग की गुंडई का मामला सामने आया है. गैंग के गुंडों ने दो युवकों को जमकर पीटा है. एक युवक को बाग में ले जाकर निर्वस्त्र कर उनकी पिटाई की गई. दूसरे को घर के बाहर पीटा गया. पिटाई के बाद गुंडे उन्हें घसीटते हुए ले गए. दोनों ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई करने और दूसरे युवक को भरे बाजार घर के बाहर पीटने और खींचकर ले जाने के वीडियो शहर कोतवाली इलाके के बताए जा रहे हैं.
बताया जाता है कि हरदोई में नायक और खलनायक गैंग के रूप में कुछ लड़के इस प्रकार की हरकतें करते हैं. वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि नायक गैंग के कुछ गुंडे हैं जो एक युवक को बाग में ले गए और उनको निर्वस्त्र कर मारा-पीटा और फिर उसको मुर्गा बना दिया. नायक गैंग के यही गुंडे शहर में एक अन्य युवक को उनके घर के बाहर पीटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. भरी बाजार में हो रही पिटाई का किसी ने कोई विरोध नहीं किया. जब एक युवक सामने आया और उसने विरोध किया तो गैंग के गुंडे उन्हीं से भिड़ गए. इसके बाद पिटाई कर रहे युवक को घसीट कर ले गए.
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी. अब वीडियो वायरल हुआ है तो मामले को संज्ञान में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.