भगवंत मान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानें किसको मिला कौन-सा मंत्रालय?
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज अपने सभी 10 कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है.
सीएम भगवंत मान की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. सीएम मान के पास कुल 27 विभागों की जिम्मेदारी रहेगी. उनके पास गृह मंत्रालय और जस्टिस, विजिलेंस, सिविल एविएशन, प्रशासनिक सुधार, कार्मिक, आवासन एवं शहरी विकास, लोकल गवर्नमेंट, इंडस्ट्रीज एवं कॉर्मेस, एग्रीकल्चर एवं फार्मर्स वेलफेयर समेत कुल 27 विभाग हैं. वह उन सभी विभागों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे जोकि मंत्रियों के पास नहीं हैं.
इसके अलावा हरपाल सिंंह चीमा को वित्त मंत्रालय को जिम्मेदारी दी गई. इससे यह साफ हो गया है कि अब पंजाब का अगला बजट पेश करने की जिम्मेदारी हरपाल चीमा के पास ही होगी. उनके पास योजना, प्रोग्राम इंपलीमेंटेशन, एक्साइज, टैक्सेशन और कॉर्पोरेशन विभाग रहेंगे.
गुरमीत सिंह हायर– स्कूली शिक्षा, खेल एवं युवा मामले, उच्च शिक्षा मंत्रालय
डॉ विजय सिंघला– स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं शोध
हरजोत बैंस– टूरिज्म एवं संस्कृति मंत्री, विधि एवं विधायी मामले, माइन एवं जॉयोलॉजी, कारागार
डॉ बलजीत कौर-सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग
हरभजन सिंह– पब्लिक वर्क्स, बिजली विभाग
लाल चंद– फ़ूड और सप्लाई, फारेस्ट, वाइल्ड लाइफ विभाग
कुलदीप सिंह धालीवाल– ग्रामीण विकास और पंचायती राज, एनिमल हसबेंडरी, फिशरीज, डेरी विकास, एनआरआई मामलों का विभाग
लालजीत सिंह भुल्लर– परिवहन एवं मेजबानी विभाग
ब्रहम शंकर– जल स्रोत्र, जलापूर्ति एवं सेनिटेशन, राजस्व, पुनर्वास ओर आपदा प्रबंधन मंत्रालय