पिता का एक्सीडेंट होने की बात कहकर छात्रा को कार में बैठाया, होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
हरियाणा में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला प्रदेश के रेवाड़ी जिले से सामने आया है. जहां एक छात्रा के साथ पिस्टल के बल पर रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने छात्रा के पिता का एक्सीडेंट (Accident) होने की बात कहकर उसके अपनी कार में बैठा लिया और फिर राजस्थान के एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप (Rape in Hotel) किया. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2021 में आरोपी मंजीत ने एक मोबाइल देकर बात करने की धमकी दी. आरोपी ने बात नहीं करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया. मार्च 2021 में स्कूल से वापस लौटने के दौरान युवक ने उसके पिता का एक्सीडेंट होने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया और पिस्टल दिखाकर चुप रहने की धमकी दी.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे राजस्थान के टपुकड़ा रोड स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी उसे गांव के निकट छोड़कर फरार हो गया. खुद के साथ हुई वारदात की जानकारी छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी. शिकायत करने पर आरोपी युवक के माता-पिता ने माफी मांग ली थी. घटना के बाद छात्रा अपने मामा के घर चली गई.
छात्रा जब वापस अपने घर आई तो युवक ने फिर से उसे परेशान करना शुरू कर दिया. युवक आपराधिक किस्म का है और उस पर पहले भी कई मामले दर्ज है. छात्रा की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.