दलित महिला को निर्वस्त्र कर पति और बच्चों के सामने दबंगों ने किया गैंगरेप
राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के कंचनपुर थाना इलाके से रूह को कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां दबंगों (Dabangs) ने एक दलित महिला (Dalit woman) के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए उसे निर्वस्त्र (Nude) कर उसके पति और बच्चों के सामने गैंगरेप (Gang rape) किया. उसके बाद दबंग मारपीट कर वहां से फरार हो गये. पीड़िता ने इस संबंध में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गैंगरेप और मारपीट समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात दो दिन पहले हुई थी. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उसने बताया है कि वह 15 मार्च को शाम करीब 6 बजे सरसों की फसल काटकर पति एवं बच्चों के साथ घर लौट रही थी. लेकिन रास्ते में ही गांव के ही आधा दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. दबंगों ने पहले तो हथियार की नोक पर उसके पति से मारपीट की.
रिपोर्ट के मुताबिक उसके बाद दो आरोपियों ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर पति एवं बच्चों के सामने ही गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपी पीड़िता एवं उसके परिवार के साथ मारपीट कर फरार हो गए. वारदात के बाद पीड़िता का पूरा परिवार सदमे में आ गया. पीड़िता ने बताया कि स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का नामजद आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के पर्चा बयान लेकर मेडिकल कराया जाएगा. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.