बुजुर्ग बाप की बर्बरता, घर में सोए बेटे-बहू समेत दो पोतियों को जिंदा जलाया, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान
केरल (Kerala) में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. इडुक्की इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बेटे और परिवार के 3 अन्य सदस्यों को घर में कथित तौर पर संपत्ति विवाद को लेकर आग लगा दी. पुलिस (Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई. इस घटना के बाद 79 वर्षीय आरोपी हामिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को पुलिस ने बताया कि इस घटना में घर के अंदर सो रहे बेटे, बहू और दो पोतियों की जलकर मौत हो गई. 79 वर्षीय हामिद ने घर में ताला लगाकर फिर बाहर से खिड़की के जरिए घर के अंदर पेट्रोल से भरी छोटी बोतलें फेंक दीं. इसके बाद उसने घर में आग लगा दी.
इस दौरान परिवार के परिवार के एक सदस्य ने आग देखकर मदद के लिए लोगों को बुलाया, लेकिन भीषण आग होने के कारण पड़ोसी उन्हें नहीं बचा सके. देखते ही देखते आग ने मकान को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया. पुलिस ने कहा कि, एक पड़ोसी ने हामिद को घर के अंदर पेट्रोल की बोतल फेंकते हुए देखा था.
सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि, यह एक सुनियोजित हत्या थी क्योंकि हामिद ने अपराध करने के लिए कम से कम 5 बोतल में पेट्रोल जमा किया था और आग बुझाने के किसी भी संभावित प्रयास को रोकने के लिए घर में पानी की टंकी भी खाली कर दी थी. उन्होंने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि, आरोपी हामिद ने मदद के लिए पड़ोसियों को कुएं से पानी लाने से रोकने के लिए बाल्टी और रस्सी को भी हटा दिया.
पुलिस ने कहा कि घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था क्योंकि पिता और सबसे छोटी बेटी के शव एक-दूसरे से कसकर गले मिले थे. आगे की जांच के लिए शवों को अलग करना हमारे लिए बहुत मुश्किल था. पूछताछ के दौरान हामिद ने कबूल किया है कि उसने बेटे के साथ पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए विवाद में इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया है.