शाहजहांपुर में बच्चों को लेकर हुई दो गुटों की झड़प में चाचा-भतीजे की मौत, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार को बच्चों के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक ही परिवार के दो लोगों (चाचा-भतीजे) की गोली मारकर हत्या (Shahjahanpur Double Murder) कर दी गई. वहीं, तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह थाना सिधौली के काजीपुर गांव में दो पक्षों के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया कि विवाद में एक पक्ष के मोहम्मद उमर (20) और सव्वन (38) को गोली लग गई. इन दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है. वहीं, मृतक मोहम्मद उमर का भाई ताज मोहम्मद घायल हुआ है.
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया के मृतक और दूसरे पक्ष के जीशान व अफरोज द्वारा पहले लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला किया गया. इसके बाद जीशान और अफरोज ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में एक पक्ष के मोहम्मद उमर और सव्वन की मौत हो गयी है.
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त शस्त्र भी बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.