रातोंरात घर बैठे बना करोड़पति हरियाणा का ये गरीब परिवार, जानिए कैसे
यमुनानगर। मनुष्य की किस्मत जब पलटती है तो उसे फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचा देती है। ऐसा ही जगाधरी के सेक्टर-15 निवासी तरूण शर्मा परिवार के साथ हुआ है। कल तक शर्मा परिवार जहां साधारण जिंदगी जीने पर मजबूर था, आज उस परिवार की दो करोड़ रुपये की लॉटरी निकल जाने से वह फर्श से अर्श पर पहुंच गया है। लॉटरी निकलने पर शर्मा परिवार को उनके घर उनके शुभचिंतकों, रिश्तेदारों व दोस्तों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
जगाधरी के सेक्टर-15 निवासी तरुण शर्मा ने बताया कि उन्होंने कभी जिंदगी में लॉटरी नहीं लगाई थी। कुछ दिन पहले वह अपनी माता के साथ अमृतसर घूमने के लिए गया था। अमृतसर के घूमकर जब वह ट्रेन से वापस लौट रहे थे तो रास्ते में उसने लुधियाना से पांच सौ रुपये में खरीदी थी। लॉटरी खरीदकर वह घर पहुंच गए और अपनी पहले की तरह सामान्य जिंदगी जीने लगे। मगर बीती शाम उन्हें लुधियाना से जिस व्यक्ति से लॉटरी खरीदी थी का फोन आया। उस व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी दो करोड़ की लॉटरी निकल गई है।
सूचना मिलते ही उनके पांव की जमीन खिसक गई और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने लॉटरी का टिकट निकालकर देखा तो जो नंबर निकला था वह उनके टिकट का था। तरुण शर्मा ने बताया कि लॉटरी निकलने से वह और उनका परिवार काफी खुश है। लॉटरी के टिकट को उन्होंने सबमिट कर दिया है और उन्हें जल्द ही दो करोड़ रुपये की राशि मिल जाएगी।
तरुण शर्मा ने बताया कि लॉटरी निकलने की बात सुनकर लोग उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं। उन्हें और उनके परिवार को बड़ी खुशी हो रही है। तरूण की पत्नी का कहना है कि उन्हें तो करोड़ में कितनी जीरो होती हैं, उनके बारे में भी पता नहीं है। मगर भगवान ने उनकी सुन ली है। अब वह लॉटरी के कुछ पैसे को सेविंग करेंगे और कुछ पैसे से अपने परिवार की खुशी से जिंदगी व्यतीत करेंगे।