किन्नर ने Dating App पर लड़की बन युवक पर फेंका जाल, घर बुलाकर बनाया अश्लील Video, फिर रख दी ये डिमांड
राजधानी दिल्ली में ब्लैकमेलिंग (Blackmailing in Delhi) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राजधानी के दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में एक किन्नर ने डेटिंग ऐप (Dating App) के जरिए एक युवक को अपने चंगुल में फंसाया और उससे साथ ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, एक किन्नर ने डेटिंग ऐप (Dating App) के जरिए युवक से दोस्ती गांठी और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. परेशान युवक ने जब पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देने लगे. पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर महरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 2 किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है.
साउथ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया, शुक्रवार सुबह एक शख्स ने शिकायत दी कि कुछ दिन पहले डेटिंग ऐप के जरिए उसकी बातचीत हिना खान नाम की लड़की से शुरू हुई थी. बातचीत का सिलसिला कई दिन तक चलता रहा, जिसके बाद लड़की ने मिलने के लिए उसे साउथ दिल्ली के सैदुल्ला जाब के एक फ्लैट पर बुलाया.
यहां किन्नर हिना खान अपने एक और सहयोगी एशमायरा इब्राहिम के साथ मौजूद था. दोनों ने फ्लैट के अंदर युवक को घुसाया और दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद जबरन उसकी जेब से एक हजार रुपये, गले से सोने की चेन, फोन-पे से छह हजार रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद जबरन पीड़ित के कपड़े उतरवाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और पीड़ित की निशानदेही पर फ्लैट पर रेड डालकर दोनों किन्नरों को पकड़ लिया. जांच में पता चला कि आरोपी किन्नरों ने इसी तरह कई युवकों को लूटा है. बदनामी की वजह से कोई उनकी शिकायत तक नहीं करता था. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों में जुट गई और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.