HOLI 2022: DJ की धुन पर थिरके DM और SP, वीडियो हुआ वायरल
होली (holi) पर पूरे देश में रंग गुलाल के बीच जश्न दिखा है. गोरखपुर में एक ओर जहां फूलों की होली हुई वहीं मथुरा वृंदावन में अलग ही अंदाज में होली खेली गई. इसी क्रम में गोंडा पुलिस लाइन ग्राउंड में कल होली की ड्यूटी कर चुकी जनपद पुलिस ने जमकर लुत्फ उठाया. इसमें डीएम से लेकर एसपी तक सभी ने होली के रंग में झूमकर जश्न मनाया. थकान और विधानसभा चुनाव में लगातार ड्यूटी के बाद जिले के पुलिस महकमे के अफसरों कर्मचारियों और अलग-अलग पदों पर आसीन लोगों ने जमकर होली का आनंद उठाया.
पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा जहां डीजे की धुन पर थिरके वहीं एसपी के निमंत्रण पर पहुंचे जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने भी जमकर ठुमके लगाये. जिले के प्रशासनिक और पुलिस विभाग के मुखिया अपने मातहतों और कर्मचारियों के साथ होली के गानों पर झूमते नजर आए. पुलिसकर्मियों के कंधे पर दूल्हे की तरह एसपी सवार होकर थिरकते हुए दिखे. डीएम ने भी थिरकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जमकर झूमने और ठुमके लगाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अब इसे योगी सरकार को मिली शानदार जीत कहें या फिर होली का धूम धड़ाका, लेकिन तस्वीरों से तो यही लग रहा है कि जिले के अफसर गोंडा जिले की सातों सीटें भाजपा की झोली में जाने से बेहद खुश हैं और जमकर जश्न मना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव और होली ड्यूटी के बाद सबके साथ जमकर होली खेली गई. यह ऐसा त्यौहार है जिसमें सब एक साथ मिलकर झूमते हैं और खाकी वर्दी को भी यह त्यौहार मनाने का मौका मिला. हम पूरे देश से एक दिन बाद होली मनाते हैं जिससे लोग सुरक्षित तरीके से होली खेल सकें.