झारखंड में एक ही दिन शादी के बंधन में बंधीं Live-in-Relationship में रहने वाली 1320 जोड़ियां
शनिवार को झारखंड में एक अनोखी शादी हुई. यहां के खूंटी में लिव इन रिलेशनशिप (Live-in-relationship) में रह रहे 1320 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए. सभी गरीबी के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे. साथ ही वो शादी करने और गांव वालों को शादी का भोज खिलाने में असमर्थ थे. समाज में इन लोगों का ढुकू (Dhuku Caste Jharkhand) के नाम से तिरस्कार किया जाता था. वहीं, अब इन लोगों को सामाजिक स्तर पर न्याय मिला है.
खूंटी के बिरसा महाविद्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में शादी समारोह का आयोजन हुआ. जहां कई सालों से साथ रह रहे ढ़ुकु जोड़ियां शादी के पवित्र बंधन में बंधी. बता दें कि सैकड़ों जोड़ियां अपने बच्चों को साथ लेकर शादी समारोह में शामिल हुई थीं. शादी के बाद ये जोड़ियां खुश और उत्साहित नजर आईं. दरअसल समाज में ढ़ुकु को इज्जत नहीं मिलती है और न ही इनके बच्चों को कानून में कोई हक मिलता है.
कई बार यहां प्रेमी जोड़े शादी तो कर लेते हैं लेकिन जब प्रेमी जोड़े समाज में लोगों को शादी भोज खिलाने में असमर्थ रहते हैं तो उन्हें बिना शादी के ही लिव इन में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसकी वजह से इनकी मजबूरी को सामाजिक कुरीतियों की ऐसी मार पड़ती है कि इन्हें समाज में ढुकू के नाम से बुलाया जाता है. सामाजिक समारोह में शामिल होने का अधिकार छीन लेते हैं और लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं.
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश वैश्य ने वर्चुअल तरीके से नविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही साथ इनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. विवाह समारोह सरना धर्म के अनुसार संपन्न हुआ जिसमें जिले के डीसी, एसपी सहित सभी अधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.