अमेरिका से पिता को Live पिटते देख रहा था बेटा, गूगल किया पुलिस का नंबर और फिर...
एक बेटे ने अमेरिका से गूगल पर इंदौर पुलिस का नंबर ढूंढा और मध्य प्रदेश के इंदौर में पिटते पिता को बचाया. घटना इंदौर के जूनी इलाके की. जिस वक्त ट्रांसपोर्ट कारोबारी को उनका परिचित पीट रहा था, उस वक्त वे कैलिफोर्निया में बेटे के साथ वीडियो कॉल पर थे. बेटे ने पिता के साथ बदसुलूकी को लाइव देखा. सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग चुका था. कारोबारी ने उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. आरोपी भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया है. गौरतलब है कि 63 साल के कैलाशचंद्र पारिक लोहामंडी में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं. गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब दो बजे वे अपने ऑफिस के बाहर बैठे थे. वे अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले बेटे अंकित से वीडियो कॉल पर थे. इस बीच पवन पुत्र चांदमल पारिक वहां पहुंचा और उनसे बहस करने लगा. उनके बीच विवाद बढ़ा और उसने कैलाश से मारपीट शुरू कर दी.
हालांकि, शोर सुनकर कैलाश के कर्मचारी उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं था. उसने कुर्सी उठाकर कैलाश को मारने की भी कोशिश की. दूसरी ओर, कैलाश का बेटा अंकित ये सब फोन पर लाइव देख रहा था. उसने पिता को लाइव पिटते देखा तो गूगल पर इंदौर पुलिस का नंबर सर्च किया. नंबर मिलते ही उसने पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस कैलाश की मदद के लिए पहुंच गई. लेकिन, तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था.