मुजफ्फरनगर में अगवा कर MA की छात्रा से दिल्ली में गैंगरेप, सभी आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां MA में पढ़ने वाली एक छात्रा से गैंगरेप (MA Student Gang Rape) किया गया है. पहले छात्रा को अगवा कर दिल्ली ले जाया गया और फिर वहां 5 लोगों ने उनका सामूहिक बलात्कार किया. इस घटना से पुलिस- प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पीड़िता मेरठ की रहने वाली हैं और वह मुज़फ्फरनगर के खतौली कोतवाली (Kotwali Khatauli) क्षेत्र स्थित एक कॉलिज में एमए फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रही हैं. छात्रा ने खतौली कोतवाली में अपने ही गांव के 5 लोगों के खिलाफ तमंचे के बल पर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह 3 मार्च को अपने घर से खतौली स्थित कॉलिज में पेपर देने के लिए आई थीं. परीक्षा देने के बाद घर जाते समय गांव के ही शिवा, वरुण, सुमित, तरुण और बंशी ने उन्हें बहलाफुसला कर बस में बैठा लिया. इसके बाद सभी युवक छात्रा से बस में छेड़छाड़ करते और डराते- धमकाते हुए दिल्ली ले गए. दिल्ली में एक कमरे में उनके साथ गैंगरेप किया गया. इसके बाद सभी लोग पीड़ित छात्रा को अगले दिन मोदीपुरम छोड़कर फ़रार हो गए.
शिकायती पत्र में ये भी बताया गया है कि मोदीपुरम से किसी तरह पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों से संपर्क किया और आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने 5 मार्च को खतौली कोतवाली में अपने परिजनों के साथ पहुंचकर नामज़द तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया. जिसपर पुलिस ने भी इस मामले में धारा 366, 354, 506 और 376 डी में मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. बहराल अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हथे नहीं चढ़ा है. जानकारी के मुताबिक़, इन आरोपियों में से मुख्यारोपी शिवा फौज में सैनिक बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.