अपराधियों को छोड़ एक-दूसरे को ही पीटने लगे SHO और दारोगा, पब्लिक में उठाया मारपीट का लुफ्त
आपने अक्सर दो अपराधियों को लड़ते देखा होगा लेकिन झारखंड के पाकुड़ जिले से दो पुलिस वालों के लड़ने की खबर आई है. दरअसल पाकुड़ जिले के हिरणपुर में बीते शनिवार शाम को मामूली विवाद को लेकर हुए थानाप्रभारी एवं एक दरोगा के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. जिले में लोगों के बीच पुलिस वालों की इस मारपीट की खूब चर्चा भी हुई थी. वहीं इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है.
दरअसल जिले के एसपी ने थानाप्रभारी और दारोगा दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम मामूली बात पर थानाप्रभारी मदन कुमार एवं थाना के एसआई जफर आलम के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने बीच बचाव किया था.
बता दें, थाना परिसर में मारपीट और शोरगुल से थाना के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इस मारपीट में थाना प्रभारी एवं एसआई दोनों घायल हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर प्रभु सहाय एक्का थाना ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद घायल थाना प्रभारी एवं एसआई का सीएचसी में इलाज कराया गया.
इस पूरे घटना को लेकर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी गई. इसके बाद एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में थाना प्रभारी मदन कुमार एवं एसआई जफर आलम को निलंबित कर दिया है. बता दें, एसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर रविवार को एसडीपीओ अजित कुमार विमल थाना परिसर में हुए मारपीट मामले की जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी मदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ किया की.