The Kashmir Files: 'पिता को 50 टुकड़ों में काट बोरे में भर दिया', 'पोस्टमार्टम के बाद दिख रहे थे शरीर के अंग'
1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बेरहमी को परदे पर दर्शाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर धुआधार कमाई कर रही है। 10 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जो झंड़े गाड़ें हैं इसकी उम्मीद इस फिल्म के मेकर्स को भी नहीं रही होगी। द कश्मीर फाइल्स ने 10वें दिन यानि रविवार को 30 करोड़ के आस पास का कारोबार किया है। यह एक ही दिन में अब तक की सबसे अधिक कमाई है। दिलचस्प बात यह है कि इसकी कमाई पहले दिन के कलेक्शन से 9 गुना ज्यादा है। अब, किसी को आश्चर्य नहीं होगा अगर फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। शनिवार के 24.80 करोड़ से ये एक बड़ी छलांग है।
द कश्मीर फाइल्स अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 171 करोड़ से ज्यादा की कुल कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में पल्लवी जोशी ने राधिका मेनन का निगेटिव किरदार निभाया है। पल्लवी, रियल लाइफ में विवेक की पत्नी हैं और इस वजह से फिल्म बनाने के दौरान पहले दिन से वे इसका हिस्सा रहीं। बीते दिनों दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म के लिए किए गए रिसर्च के वक्त के वो दर्दनाक किस्से सुनाए जो उन्होंने अपने कानों से सुने थे।
पल्लवी ने चार साल तक इस फिल्म के लिए रिसर्च किया और कई लोगों का इंटरव्यू लिया। पल्लवी ने ऐसे ही एक परिवार से बात की थी जो इस अत्याचार का शिकार हुए थे।
पल्लवी कहती हैं, 'जब हम अपने पहले इंटरव्यू के लिए गए तो हमें पता था कि हम जिससे बात करने जा रहे हैं उसके पिता का मर्डर हुआ था पर ये नहीं पता था कि कैसे। जब हम वहां गए, उन्होंने खुशी से हमारा स्वागत किया। फिर उन्होंने हमें सब कुछ बताया, अपने खुशहाल बचपन से लेकर इस त्रासदी तक। अपने पिता के मौत की बात करते हुए उनकी बेटी ने बताया कि उसके पिता को मार कर 50 टुकड़ों में काट दिया गया था। फिर बोरे में भरकर फेंक दिया गया। 2-3 दिन बाद जब बोरी मिली, तो उन्होंने आईडी कार्ड के जरिए अपने पिता की बॉडी पहचानी।'
आगे बात करते हुए पल्लवी ने बताया- 'एक अन्य इंटरव्यू में एक महिला ने बताया कि उनके पिता के पूरे शरीर में गोली मारी गई थी और फिर पुलिस उसकी बॉडी ले गई, पोस्टमार्टम किया। जब बॉडी वापस की गई तो गोली के निशान हर जगह थे और पोस्टमार्टम की वजह से, सही से टांके नहीं लगे थे और शरीर के अंदरुनी अंग दिखाई दे रहे थे। वो महिला ये बताते हुए रो रही थी और कहा कि उस महिला को अपने पिता को उनके अंतिम संस्कार के लिए नहलाना पड़ा' ।'
पल्लवी ने आगे कहा- 'हम हर रोज ऐसी 3-4 कहानियां सुनते थे। इनके आगे मैं कुछ कह ही नहीं पाती थी। मैं इंटरव्यूज जारी नहीं रख पाती थी और एक समय ऐसा भी था जब मैं पीछे हटने के लिए तैयार थी। मैं ये कहानियां नहीं सुन सकती थी पर कई परिवार उस नरसंहार की रूह कंपा देने वाली यादों के साथ अभी भी जी रहे थे, बिना किसी क्लोजर के क्योंकि आज तक किसी को भी सजा नहीं मिली।'
आपको बता दे, 'द कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के बाद अब निर्माताओं ने इस फिल्म को चार भाषाओं में डब करने का फैसला लिया है। ब्लॉकबस्टर फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, एक्सोडस ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर सहित अभिनेताओं की एक तारकीय भूमिका है।