अखिलेश यादव की कार के सामने आया सांड, VIDEO शेयर कर कसा तंज-'बड़ा कठिन है UP का सफर'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) सीतापुर पहुंचे तो उनका सामना एक सांड से हो गया. अचानक सड़क पर पहुंचे एक सांड ने अखिलेश यादव का काफिला रोक दिया. उन्होंने कार के आगे सांड आने का वीडियो ट्वीट कर यूपी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश ने लिखा, ‘सफर में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आवारा जानवर भी एक बड़ा मुद्दा रहा है. अखिलेश यादव भी लगातार आवारा पशुओं का मुद्दा उठाते रहे हैं. बुधवार को वह सीतापुर में पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. अखिलेश का काफिला जैसे ही सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया. इसी का वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश ने यूपी सरकार पर तंज कसा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की. इसके बाद कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिला है. सीटें भले ही सरकार बनाने लायक नहीं जीते लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा है. इस दौरान उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि इसी तरह लखीमपुर फाइल्स भी बनानी चाहिए.
अखिलेश यादव ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी घटी है. या यूं कहें कि जनता का जो समर्थन मिला है उससे सपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. जनता ने समाजवादियों की सीटें बढ़ाई हैं. सपा की नैतिक जीत हुई है.