एटा के इस गांव में घुसा बाघ तो नहीं डरे ग्रामीण, बेखौफ होकर बनाये वीडियो और लेते नजर आए सेल्फी
उत्तर प्रदेश के एटा (Etah News) जिले में रविवार को एक बाघ (Tiger) ने गांव में घुसकर दहशत फैला दी. गांव में बाघ टीन शेड पर बैठ गया. बाघ को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जुटी गई. मौके पर मौजूद ग्रामीण बाघ का वीडियो और सेल्फी लेते नजर आ रहे है. फिलहाल मौके पर वन विभाग समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है. बाघ का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नगला समल गांव का है. जहां दो-तीन दिन पहले ही बाघ के पैरों के निशान खेतों में देखे गए थे. उस समय वन विभाग की टीम को सूचना दी गई तो मौके पर कोई नही पहुंचा. रविवार को बाघ के हमले के बाद वन विभाग समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. बाघ को पकड़ने के लिए कई जगह जाल लगाए गए हैं.
टीम का दावा है कि जल्द बाघ को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस और वन विभाग की टीम गांव और आसपास के जंगलों को जाल से घेरकर बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है. बात दें कि ग्रामीणों ने दो तीन दिन पहले ही बाघ के पैरों के निशान खेतों में देखकर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी थी.
कोतवाली देहात एटा के इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गांव में वन विभाग की मदद से बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. इससे पहले मेरठ में एक बार फिर तेंदुए की दहशत फैल गई थी. यहां पल्लवपुरम फेज 2 पॉकेट में एक मकान के अंदर तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया है. पूरी कालोनी में अफरातफरी रही. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने तेंदुए की घेराबंदी कर उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा था.