बहराइच में जब पेड़ पर चढ़ गई अनियंत्रित पिकअप, तेजी से Viral हो रहा Photo
उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) जिले में चौंका देने वाली तस्वीर रविवार को सामने आई है. जहां उर्रा बाजार से मुर्गा उतारकर मैजिक वाहन मिहीपुरवा की ओर जा रही थी. नैनिहा जंगल में आज सुबह चालक नियंत्रण खो बैठा. जिससे मैजिक वाहन पेड़ पर चढ़ गई. हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं. उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा बाजार का है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर मुर्गा उतारकर चालक वाहन लेकर मिहीपुरवा के लिए रवाना हुआ. नानपारा- लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा जंगल के पास चालक नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित वाहन जंगल के पेड़ पर सीधा चढ़ गया. चालक किसी तरह नीचे उतरा. हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया है. यहां पर एक घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वाहन दो देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है.
इससे पहले लखीमपुर-नानपारा हाईवे पर नैनिहा जंगल में अनियंत्रित प्राइवेट बस गड्ढे में उतर गई. गड्ढे में बस को पेड़ का सहारा मिला तो बड़ा हादसा होने से बच गया. ड्राइवर समेत दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सकुशल निकाला और दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना किया. लखीमपुर जिले के पलिया कस्बे से रोजाना बहराइच होते हुए देवरिया के लिए प्राइवेट बस का संचालन होता है. शुक्रवार रात बस लखीमपुर से लगभग 35 यात्रियों को लेकर देवरिया के लिए रवाना हुई थी.