अडानी ग्रुप के शेयर ने 1 लाख को 3 साल में बना दिये 61 लाख रुपये
अडानी समूह के शेयरों के निवेशकों पर इन दिनों धनवर्षा हो रही है, कंपनी के लगभग सभी शेयर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है, ऐसा तब हो रहा है, जब पूरा मार्केट उल्टी चाल चल रहा है, आज हम आपको अडानी ग्रुप के अडानी ग्रीन एनर्जी की बात बताते हैं।
इस कंपनी के शेयर ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 6 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, 3 साल पहले इस शेयर की कीमत 37.40 रुपये था, जो आज 2279 रुपये पर पहुंच चुका है, हालांकि पिछले कुछ दिन से ये शेयर भी बिकवाली के दबाव में है।
मनीकंट्रोल के मुताबिक अडानी ग्रीन एनर्जी पिछले 1 महीने से कंसोलिडेशन के दौरान में है, इस दौरान शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है, 1 महीने में ये शेयर करीब 20 फीसदी गिरकर 2800 रुपये से 2279 रुपये पर पहुंच गया है,
वहीं अगर इस साल की शुरुआत से अब तक की बात करें, तो इस शेयर ने 70 फीसदी की बढत दर्ज की है, ये इस दौरान 1347 रुपये से बढकर 2279 रुपये पर पहुंच गया है, पिछले एक साल में इस शेयर ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं तीन साल में ये शेयर अपने निवेशकों को 61 गुना रिटर्न दे चुका है, 17 मई 2019 को इस शेयर की कीमत 37.40 रुपये था, जो फिलहाल 2279 रुपये है।
अगर इस शेयर में किसी ने साल के शुरुआत में 1 लाख रुपये लगाये होते, तो उसे 70 हजार रुपये का रिटर्न मिला होता, 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाने पर 75 हजार रुपये का रिटर्न मिलता, जबकि अगर तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाये होते, तो आज 61 लाख रुपये हो जाते, अडानी ग्रीन शुक्रवार को 3,60,153 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ बंद हुआ,
हालांकि अगर किसी ने इस शेयर में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो उसे 20 हजार रुपये का घाटा झेलना पड़ता, उसके निवेश की वैल्यू घटकर 80 हजार रुपये हो जाती, वहीं पिछले काफी समय से शीर्ष 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों में शामिल रही अडानी ग्रीन कुछ दिन पहले इस लिस्ट से बाहर हो गई, टॉप 10 में इसकी कोटक महिंद्रा ने जगह ले ली है।