झालावाड़ में उपद्रव: दो पक्ष भिड़े, फायरिंग में 1 की मौत, 4 वाहन जलाये, भारी पुलिस बल तैनात
राजस्थान में उपद्रव (Nuisance) की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जोधपुर का मामला शांत होते ही रविवार को झालावाड़ (Jhalawar) जिले में धार्मिक स्थल पर पार्टी कर रहे दो पक्ष लड़ पड़े. इसके बाद वहां मामला बढ़ गया और फायरिंग हो गई. फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे मामला और भड़क गया. झगड़े में शामिल आक्रोशित लोगों ने वहां चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया और एक दुकान में तोड़फोड़ कर डाली. सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत कई आला अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है. पुलिस और प्रशासन हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार घटना झालावाड़ जिले के मिश्रोली थाना क्षेत्र के आमलियाखेडा के पास हुई. वहां पर सगसजी महाराज का धार्मिक स्थान है. वहां पर रविवार को पार्टी करने के लिये दो पक्ष आये थे. पार्टी के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और वहां पहले लाठियां चली. बाद में तलवारें निकलीं. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी. इससे गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
गंभीर घायल को उपचार के लिए भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल में लाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दूसरी तरफ फायरिंग में युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया और मौके पर मौजूद लोगों ने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान गुस्साए लोगों ने मौके पर एक दुकान में तोड़फोड़ कर दी. वहां खड़ी दो कार और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस पूरे मामले की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते क्षेत्र में जबर्दस्त तनाव का माहौल हो गया.
सूचना पर मिश्रौली थाना पुलिस सहित आसपास के पुलिस थानों का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा. उसके बाद पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि इस झड़प में हमलावर 10 से 12 की संख्या में थे. उन्होंने लाठियों और तलवारों से एक दूसरे पर हमला किया. झगड़े में फायरिंग से सौदान सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास मे जुटी हुई है.