प्रेम विवाह के 10 दिन बाद दुल्हन की बेरहमी से हत्या, शव के पास रखी थी खाने की थाली, शराब पीता मिला पति
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में नई नवेली दुल्हन की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. महिला का 10 दिन पहले ही प्रेम विवाह हुआ था. भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत लक्ष्मी पारा वार्ड में बीते मंगलवार की दोपहर महिला का शव कमरे में पड़ा मिला. महिला के शरीर पर चोंट के कई निशान थे और शव नीला भी पड़ चुका था. महिला की सास ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने शव को पंचानामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी तफ्तीश आरंभ की. बॉडी के समीप थाली में खाना और अलमारी खुली हुई पाई गई. अनुमान लगाया जा रहा है की देर रात यह हत्या की वारदात घटित हुई होगी. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि महिला चित्रलेखा देवांगन कि 30 अप्रैल को ही विनोद गुप्ता नामक युवक से शादी हुई थी, जो अपने पति के साथ लक्ष्मी पारा वार्ड में रहती थी. पति से विवाद ही हत्या का कारण माना जा रहा है.
फिलहाल जामुल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव बरामद करने के बाद पुलिस ने विनोद गुप्ता की तलाश शुरू की तो वो घर के ही पास एक बार में शराब पीते मिला. पुलिस ने मृतका के पति विनोद गुप्ता को हिरासत में ले लिया है, जो नशे की हालत में होने के कारण हत्या का कारण नहीं बता पा रहा है.
हालांकि उसने खुद ही हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस की मामले में जांच जारी है. पुलिस को जांच में पता चला कि शादी के पहले भी चित्रलेखा के साथ विनोद गुप्ता ने मारपीट की थी. मामला थाने तक भी पहुंचा था, लेकिन बाद में चित्रलेखा ने शिकायत वापस ले ली थी.