भरतपुर में 2 समुदाय भिड़े, जमकर चले पत्थर, बोतल और लाठियां, 15 उपद्रवी गिरफ्तार
राजस्थान के अलग-अलग जिलों में उपद्रव (Nuisance) होने का सिलसिला जारी है. करौली और जोधपुर के बाद अब भरतपुर (Bharatpur) में दो समुदायों के लोग सोमवार रात को भिड़ पड़े. उसके बाद यहां जमकर पत्थर, खाली बोतलें और लाठियां चलीं. इससे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. उपद्रव में तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. उपद्रव के दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये गये. फिलहाल यहां तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
राजस्थान के अलग-अलग जिलों में उपद्रव (Nuisance) होने का सिलसिला जारी है. करौली और जोधपुर के बाद अब भरतपुर (Bharatpur) में दो समुदायों के लोग सोमवार रात को भिड़ पड़े. उसके बाद यहां जमकर पत्थर, खाली बोतलें और लाठियां चलीं. इससे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. उपद्रव में तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. उपद्रव के दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये गये. फिलहाल यहां तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय में किसी बात को लेकर 2013 से एक मामला चल रहा था. उस मामले में सोमवार को फैसला आया था. कुछ आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया गया था. इस पर उनके समर्थक डीजे बजाकर जश्न मना रहे थे. उसी दौरान दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी के बाद जमकर विवाद हो गया और फिर मामला बिगड़ गया. उपद्रव में घायल हुये तीन लोगों से 2 को अस्पताल ले जाया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुये संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के 15 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि हालात पर काबू पाया जा रहा है. उसके बाद ही स्थिति को स्पष्ट हो पायेगी. फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
रात 2 बजे तक पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी वहीं पर डटे रहे. अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के घरों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पत्थर और कांच की खाली बोतलें पुलिस ने बरामद की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उपद्रव प्रभावित इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.