योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला- हर महीने की 21 तारीख को युवाओं को मिलेगा रोजगार
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। दरअसल उत्तर प्रदेश में अब हर महीने की 21 तारीख को प्लेसमेंट डे का आयोजन होगा। यह प्रदेश की सभी ITI के प्रांगण में होगा।
यहां कंपनियां इनको रोजगार प्रदान करेंगी। जिसमे विभिन्न कम्पनियां वहां पर मौजूद प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी ट्रेड के अनुसार चुनेंगी। शनिवार को प्लेसमेट डे के अंतर्गत लखनऊ मंडल में 19 कम्पनियों ने 332 युवाओं का चयन किया। यह कंपनियां इनको रोजगार प्रदान करेंगी। युवाओं को रोजगार देने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है।
भाजपा के घोषणा पत्र के तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के प्रयास में हैं। यूपी सरकार की मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत युवाओं और नौकरी करने के पात्र लोगों को रोजगार से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग विभिन्न जनपदों की आईटीआई मे रोजगार मेले के साथ अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन कर लोगो को रोजगार देने का कार्य कर रही है।
विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि लोगो को रोजगार से जोडऩे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने सरकार कार्य निरन्तर किया जा रहा है। इस कड़ी में सेवायोजन, व्यावसायिक शिक्षा एवं एमएसएमई के संयुक्त प्रयास से अब हर महीने की 21 तारीख को प्लेसमेंट डे का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट डे का आयोजन प्रदेश की सभी आईटीआई में आयोजन किया जा रहा है। 21 मई को प्लेसमेंट डे का आयोजन में प्रदेश की सभी आईटीआई में आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न कम्पनियों ने प्रतिभाग कर युवाओं का चयन किया।