सड़क पर गिरा 25 लाख रुपयों से भरा बैग, पलक झपकते ही उठा ले गया बाइक सवार, व्यापारी के उड़े होश
छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड के पास सड़क पर एक व्यापारी का नोटों से भरा बैग गिर गया. बैग गिरने के कुछ ही देर में एक बाइक सवार उसे उठाकर गायब हो गया. घटना बीते सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे की है. व्यापारी का दावा है कि बैग में 25 लाख रुपये भरे थे. बैग को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा उठाकर ले जाने का वीडियो सामने आया है .लेकिन उसके बाद मोटरसाइकिल सवार महिला पुरुष कहां गायब हुए अब तक पता नही चल पाया. पुलिस दिन भर सीसीटीवी कैमरे खंगालते रहे लेकिन घटना को 20 घन्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं.
हालांकि बालोद पुलिस अधीक्षक ने अब इस पूरे मामले की जांच को लेकर 5 अलग अलग टीमें गठित की है और सीसीटीवी के आधार पर बाइक सवार दंपत्ति की फ़ोटो पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में वायरल की जा रही है. ताकि बाइक सवार दंपत्ति की पतासाजी की जा सके वही इस मामले में सायबर सेल की भूमिका को अहम मानी जा रही है. पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार बालोद नगर के होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला के पुत्र समकित अपने स्कूटी वाहन से बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते मे ही पुराना बस स्टैंड के पास व्यापारी का नोटो से भरा बैग गिर गया था.
घटना के बाद अज्ञात बाइक सवार 1 महिला और पुरूष ने सड़क से नोटो से भरा बैग उठाकर ले गए. पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई और पुलिस की टीम दिनभर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बाइक सवार दंपत्ति की तलाश की जा रही है. व्यापारी के अनुसार बैग में 25 लाख रुपये नगद होने शिकायत बालोद थाने मे की गई. शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन देखना होगा पूरे मामले में पुलिस को कब तक सफलता मिल पाती है.