केंद्र सरकार की इस स्कीम से जुड़ने से हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, यहां देखें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
नई दिल्ली | आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए सरकार आप को हर महीने 3000 रुपये देंगी। यदि सालाना आधार पर बात करें तो पूरे साल में 36000 रुपये का फायदा आपको होगा। बता दें कि यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो केंद्र सरकार ऐसे श्रमिकों के लिए श्रमयोगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maandhan) चलाती है। जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद 3000 रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। गौरतलब है कि यह स्कीम तो पुरानी है। लेकिन कुछ लोगों को इस स्कीम के बारे में अभी भी जानकारी नहीं है।
बता दें कि योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों को हर महीने पेंशन की सुविधा दी जाती है। अभी तक इस स्कीम से 46.66 लाख लोग जुड़ चुके हैं। विशेष टीम से जुड़ने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और बुढ़ापे पेंशन की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि इस स्कीम के लिए केवल योग्य पात्र ही आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ने की पात्रता शर्तों में सबसे जरूरी उम्र सीमा है जो कि 18 साल से ऊपर और 40 साल से नीचे नहीं होनी चाहिए।
इस योजना से जोड़ने वाले श्रमिकों की उम्र के मुताबिक इसमें अंशदान लिया जाता है यदि कोई 18 साल का व्यक्ति इस योजना से जुड़ता है तो उसे 3000 रुपये की पेंशन पाने के लिए हर महीने 55 रुपये जमा करवाने होंगे। वहीं यदि कोई व्यक्ति 29 साल का है तो उसे पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा करवाने होंगे। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में योजना के साथ जुड़ता है तो उसे हर महीने 200 रुपये 60 साल की उम्र तक जमा करवाने होंगे। इस योजना की खास बात है कि जितना पैसा आप जमा कराते हैं, उतनी ही राशि सरकार भी जमा करती है।