पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 42 करोड़ की हेरोइन और 33 लाख कैश बरामद
हरियाणा के कैथल जिले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने गुहला चीका में नशे के सौदागरों द्वारा रची गई बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. बुधवार देर रात गुहला के खरकां में कस्टम की टीम ने रेड कर 6 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है. 6 किलो हेरोइन की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं पुलिस ने 33 लाख 84 हजार रुपये भी बरामद किए है. कस्टम विभाग के पास 350 करोड़ रुपये का माल आने की मुखबरी थी जो अभी तक 250 करोड़ रुपये का माल बरामद कर चुकी है. मामले में बलजिंद्र नाम का शख्स के घर पर रेड में सारा माल बरामद हुआ है.
नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से आई और कहां जानी थी, इसके बारे में फिलहाल अधिकारी किसी प्रकार की भी जानकारी देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो यह खेप पाकिस्तान से पंजाब के अन्तिम छोर से होती हुई हरियाणा के बार्डर तक गुहला चीका में पहुंचाई गई और बाद में इसकी दिल्ली व अन्य बड़े शहरों में तस्करी की जानी थी, लेकिन दूसरी तरफ सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि मुम्बई बन्दरगाह के रास्ते दिल्ली होते हुए इसे गुहला चीका में छुपाया गया था और इसका प्रयोग पंजाब में किया जाना था.
वहीं कैथल के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि डीआरआई टीम ने पुलिस के साथ खरकां में छापेमार कर भारी मात्रा में नशा की खेप बरामद की है. वहां से हेरोइन के आधा-आधा किलो के 12 पैकेट बरामद हुए जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 42 करोड़ रुपए की कीमत बताई जा रही है. इसके अलावा करीब 33 लाख की नकदी बरामद की है. आरोपी मौके से फरार हो गया.