मात्र 49 रुपये में मिलेगी 180 दिन की वैलिडिटी, पढ़ें पूरी खबर
भारतीय टेलीकॉम मार्केट में तमाम बड़ी कंपनियां अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्लान उपलब्ध करा रही है। प्रमुख रूप से Airtel, Jio, Vi और BSNL अपने यूजर्स के लिए प्लांट में ज्यादा वैलिडिटी देने का प्रयास कर रही है। इसी बीच आज हम तमाम बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाले एक बेहद सस्ते प्लान का जिक्र कर रहे हैं। बता दें कि हम MTNL की कंपनी के एक बेहद सस्ते प्लान की बात कर रहे हैं।
एमटीएनएल की सिम का प्रयोग आज भी यूजर्स करते हैं। यह कंपनी ऐसे प्लान उपलब्ध कराती है जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा वैधता मिलती है। MTNL का एक ऐसा ही सस्ता प्लान है जिसमें आप कम पैसों में 180 दिन की वैधता मिलती हैं। इस प्लान की खासियत यह है कि यह मात्र ₹49 में यूजर्स को 180 दिन की वैधता का लाभ देता है।
बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को काफी सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। जिसमें यूजर्स को 60 लोकल मिनट और 20 एसटीडी मिनट दिए जाएंगे। वहीं कॉल चार्जेस की बात करें तो इसमें 50 पैसा प्रति सेकेंड और एक पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज देना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान में s.m.s. चार्ज लोकल के लिए 0.50 पैसा नेशनल के लिए 1.5 रुपए और इंटरनेशनल के 5 रुपये हैं। इसके अलावा यदि आप डाटा का प्रयोग करते हैं तो आपको तीन पैसा प्रति एमबी की तरफ से चार्ज देना होगा। एमटीएनएल के इस प्लान की टक्कर में जियो या अन्य कंपनियों का कोई भी प्लान नहीं है।
वहीं देखा जाए तो MTNL के प्लान में कुछ ज्यादा सुविधाएं नहीं दी जा रही है। लेकिन यदि 49 रुपये में 180 दिन की वैधता मिलती है तो प्लान को बुरा नहीं कहा जा सकता है। साथ ही बाकी की कंपनियां इस प्रकार का कोई प्लान अपने यूजर्स को नहीं दे रही है एमटीएनएल का यह प्लान यूजर्स को अपना नंबर लंबी अवधि तक चालू रखने की अनुमति देता है।