हरियाणा में भिखारी के पास दो पॉलीथिन में मिले 50 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद | अमूमन सड़कों पर भिखारी पांच-दस रूपये भीख मांगते हुए दिख जाते हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक भिखारी को गिरफ्तार किया जिसके पास कट्टे में 50 लाख रुपये निकले. अब पुलिस और आयकर विभाग की टीम भिखारी से पूछताछ कर रही है.
पूरा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 16 से जुड़ा हुआ है. जहां पुलिस ने गश्त के दौरान बुधवार के दिन भिखारी के वेश में सड़क पर घूम रहे एक संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए रोका. शुरुआत में पुलिस ने उसे मामूली भिखारी समझा और जब बाद में उस शख्स के कट्टे की जांच की तो उसमें दो प्लास्टिक की पॉलीथिन थी जिसमें से 50 लाख रुपये निकले. रुपयों के बारे में जब पुलिस ने उस संदिग्ध शख्स से बात की तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी साझा की.
थाना इंचार्ज बलवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने स्टाफ के साथ गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने एक शख्स को प्लास्टिक का कट्टा हाथ में लिए घूमता दिखाई दिया. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया. जब पुलिसकर्मी ने शख्स से पूछा कि उसके कट्टे में क्या है? तभी भी शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस ने जब प्लास्टिक का कट्टा खुलवाया तो उसमें रुपयों से भरी 2 पॉलिथीन मिली. जब प्लास्टिक के कट्टे से मिले इन रुपयों की गिनती की गई संख्या 50 लाख रुपये मिले.
पुलिस ने मौके पर आयकर विभाग की टीम को सूचित किया और 50 लाख रुपये समेत शख्स को इनकम टैक्स के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. हालांकि अभी तक पुलिस और आयकर विभाग की टीम को यह पता नहीं लगा है कि भिखारी के वेश में घूम रहे इस शख्स के पास इतने पैसे कहां से आए. मामले की शुरुआती जांच में तीन अन्य लोगों का नाम सामने आया है जिनसे आयकर विभाग की टीम जल्द ही पूछताछ करेगी.