500 से अधिक केस, 84 लाख का इनाम, बिहार के इस दुर्दांत नक्सली की हुई संदेहास्पद मौत
बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना अंतर्गत जंगल में 84 लाख के इनामी माओवादी संदीप यादव की बीमारी से मौत की खबर सामने आई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी के द्वारा जहर देकर संदीप के साथ विश्वासघात किया गया है, क्योंकि संदीप के चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में कई निशान मिले हैं. संदीप कुमार उर्फ विजय यादव बाबूराम डीह गांव का रहने वाल था. उसकी पत्नी शिक्षिका है.
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में संदीप पर करीब 500 नक्सली कांड दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों की पुलिस के द्वारा रखे गए इनामों को जोड़ दिया तो संदीप उर्फ विजय 84 लाख का इनामी माओवादी था.
करीब तीन दशकों से बिहार-झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में विध्वंसक कांडों को अंजाम दिया था. बिहार में इसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. गया की SSP हरप्रीत कौर ने बताया है कि संदीप कुमार उर्फ विजय यादव की मौत की सूचना मिली है. बीमारी से ही उसकी मौत होने की सूचना मिल रही है. पूरे मामले का सत्यापन किया जा रहा है पुलिस और सुरक्षा के जवान मामले की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
गौरतलब है कि चार वर्ष पहले 2018 में ED की एक टीम ने नक्सली नेता संदीप यादव उर्फ विजय यादव उर्फ रूपेश की 86 लाख मूल्य की चल अचल संपत्ति को जब्त किया था. जब्त संपत्ति में भू-खंड और फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपया प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आंकी गई थी. ED की ओर से जब्ती की यह कार्रवाई बिहार के गया और औरंगाबाद क्षेत्र से की गई थी. यह भी बताते चलें कि झारखंड सरकार ने संदीप के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा था.