एक-एक कर 52 महिलाओं को जाल में फंसाया, फिर लोन के 3 करोड़ लेकर फरार हो गई महिला एजेंट
झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के नंदनपाड़ा गांव के दर्जनों महिलाओं से 2 करोड़ 86 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनलोगों ने ग्रुप लोन लिया था. एसकेएस बैंक, बंधन बैंक, ग्रामीण कोटा, उत्कर्ष बैंक पाकुड़, आरबीएल बैंक मुरारई सहित अन्य बैंको से इन्हें लोन मिला था. लेकिन सारे पैसे लेकर एजेंट फरार हो गई है.
आरोपी एजेंट नंदनपाड़ा गांव की ही रहने वाली मीना बेगम और रिंकी देवी है. महिलाओं ने बताया कि मीना बेगम और रिंकी देवी गांव की गरीब महिलाओं के घर जाकर लोन दिलाने की बात कही. फिर एक-एक कर महिलाओं को बैंक ले गई. जहां उनसे अंगूठा लेकर लिंक फेल हो जाने का बहाना बनाकर घर लौटा दिया. इसी तरह से उसने 52 महिलाओं को अपना शिकार बनाया. उनके नाम पर पास हुए लोन की निकासी कर ली.
जब किश्त के लिए बैंककर्मी महिलाओं के घर पहुंचने लगे तो पूरा मामला सामने आया. उधर आरोपी एजेंट मीना बेगम और रिंकी देवी सारे पैसे लेकर फरार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि एजेंट मीना बेगम ने 6 गांव के 52 महिलाओं को अपना शिकार बनाते हुए 2 करोड़ 86 लाख रुपये लेकर फरार हो गई.
पीड़ित महिलाओं ने इस सिलसिले में महेशपुर थाने में आवेदन देकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है. शनिवार को महिलाओं ने महेशपुर-गुम्मामोड मुख्य रोड को जाम कर जमकर हंगामा किया. और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.