जरूरी सूचना: जून महीने में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays in June 2022: दो-तीन दिनों बाद ही जून महीने की शुरुआत होने वाली है. अगर आप अगले महीने बैंक जाने की सोच रहे हैं तो आपको यह खबर पूरी पढ़ लेनी चाहिए, वरना कहीं ऐसा ना हो कि आप किसी जरूरी काम से बैंक जाए और वहां जाकर आपको पता लगे कि बैंक बंद है. जून 2022 महीने में बैंक की छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी की गई है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आगामी जून महीने में देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक 8 दिन बंद रहेंगे. इन 8 दिनों में 6 दिन वीकली ऑफ और 2 दिन क्षेत्रीय त्योहारों के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. महीने के शुरुआत यानी 2 जून को ही बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक देश के सभी बैंकों के लिए नीतियां और छुट्टियां तय करने का काम करता है.
जून 2021 में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट
2 जून, महाराणा प्रताप जयंती (शिमला)
5 जून, रविवार
11 जून, दूसरा शनिवार
12 जून, रविवार
15 जून, वाईएमए दिवस, गुरु हरगोबिंद जयंती, रज संक्रांति (मिजोरम, भुवनेश्वर, जम्मू और कश्मीर)
19 जून, रविवार
25 जून, चौथा शनिवार
26 जून, रविवार
छुट्टी के दिन भी होंगे बैंक के काम
जानकारी के लिए बता दें कि इन छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ग्राहक अपना काम निपटा सकते हैं. बैंकों की डिजिटल बैंकिंग सेवा (Digital Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), यूपीआई बेस्ड सर्विसेज (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) सुचारू रूप से काम करेंगे. छुट्टी वाले दिन केवल बैंक की शाखा बंद रहती है जबकि बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन और पासबुक प्रिंटिंग मशीन चालू रहते हैं. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए तमाम जरूरी काम निपटाए जा सकते हैं.