जज साहब का ठीक नहीं किया AC, तो धोखाधड़ी की धाराओं में मिस्त्री को भेज दिया जेल
देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सूरज की तपिश ने आम से खास लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस गर्मी में पाकुड़ के एक जज साहब इस कदर परेशान हुए कि उन्होंने एसी मिस्त्री के खिलाफ पाकुड़ नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी. और उसे जेल भिजवा दिया.
दरअसल जज साहब के रूम का एसी खराब हो गया. गर्मी से बेहाल जज साहब ने पाकुड़ बाजार के एक एसी मिस्त्री को फोन किया. एसी मिस्त्री बार- बार जज साहब के घर जाने से टाल मटोल करता रहा. अंत में परेशान होकर जज साहब ने थाने में एसी मिस्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. जज का मामला था इसलिए पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एसी मिस्त्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब एसी मिस्त्री के परिजन उसकी जमानत के लिए परेशान हैं.
मिस्त्री पर प्राथमिकी धोखाघड़ी की धाराओं में दर्ज की गई है. आइपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों धाराएं धोखाधड़ी और बेईमानी से जुड़ी हैं. धारा 420 में सजा का भी प्रावधान है. इस धारा में लगभग 7 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है.
बता दें कि एसी मिस्त्री पाकुड़ के हरिणडांगा बाजार का रहना वाला है. मिस्त्री का नाम अरमान मल्लिक है. जानकारी के मुताबिक उसने एसी ठीक करने के नाम पर जज साहब से दो हजार लिये थे. मगर एसी की मरम्मत करने में टाल-मटोल कर रहा था. जिसके बाद जज साहब ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर उसे जेल भिजवा दिया.