ब्लैक मोनोकनी में लोगों के बीच पहुंची उर्फी जावेद, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद का नया वीडियो वायरल हो रहा है, उर्फी ने अपेने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही है, उर्फी अकसर ही अपने लुक्स से लोगों को हैरान करती आ रही है, अब एक बार फिर से उनके नये लुक की खूब चर्चा हो रही है।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है, ब्लैक मोनोकनी में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है, उर्फी ने बीच वेयर को एक व्हाइट सी थ्रू टॉप से मैच किया है, वहीं बालों को बीच वेव स्टाइल में खुला रखा है, उन्होने न्यूड मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है, वो बीच पर पानी की लहरों के बीच लहरा कर चलते दिख रही है, उर्फी ने वीडियो शेयर कर लिखा, मैं बीच पर सबसे खुश हूं।
उर्फी का वीडियो अपलोड होते ही सुर्खियों में आ गया है, एक घंटे के भीतर ही पचास हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गये, हैरानी की बात ये है कि अकसर ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी इस वीडियो पर ज्यादातर पॉजिटिव कमेंट्स रहे, फैंस ने उर्फी के लुक की तारीफ तो की ही, साथ ही उनके कान्फिडेंस की भी दाद दी, एक फैन ने तो यहां तक लिखा, कि आप किसी एंजेल से कम नहीं लग रही।
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन से लोगों को हैरान करती रहती है, अकसर लाइमलाइट में रहने वाली एक्ट्रेस से पिछले दिनों जब पूछा गया कि इतनी पॉपुलर होने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में काम क्यों नहीं मिल रहा, तो एक्ट्रेस ने सीधा जवाब देकर पूछने वाले को चुप करा दिया, उर्फी ने कहा था कि बॉलीवुड उनके बाप का नहीं है, इसके लिये उन्हें पांच साल और इंतजार करना होगा।